Oppo K15 Turbo: ओप्पो का नया पावरहाउस फोन, दमदार प्रोसेसर के साथ जानें पूरी जानकारी

ओप्पो स्मार्टफोन मार्केट में नई Turbo सीरीज फिर हलचल मचाने की तैयारी में है
कंपनी जल्द ही अपनी नई गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन सीरीज Oppo K15 Turbo को पेश कर सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo K15 Turbo सीरीज की शुरुआत पहले चीन में होगी
फेमस टिपस्टर Digital Chat Station सितंबर से इस सीरीज को लेकर लगातार नए खुलासे कर रहे हैं
नई लीक के मुताबिक अब MediaTek Dimensity 9500 सीरीज का दमदार चिपसेट देखने को मिल सकता है
लीक के अनुसार Oppo K15 Turbo Pro में MediaTek Dimensity 9500s प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो हाई-एंड गेमिंग के लिए तैयार किया गया है
फोन में 6.78-इंच का OLED LTPS डिस्प्ले मिल सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देगा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो डे-लाइट और लो-लाइट दोनों में बेहतर आउटपुट देगा
इस सीरीज की सबसे खास बात है बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन, जिससे लंबे समय तक गेम खेलने पर भी फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा
लीक्स की मानें तो Oppo K15 Turbo सीरीज में 7000mAh और 8000mAh तक की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो घंटों का बैकअप देगी
नई जानकारी के अनुसार Oppo K15 Turbo सीरीज 2026 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है, यानी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा
ओप्पो अपने नए Find N6 फोल्डेबल फोन पर भी काम कर रहा है, जिसे Lunar New Year 2026 से पहले लॉन्च किया जा सकता है
More Stories