OnePlus Pad 2 को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के साथ पेश किया है
OnePlus Pad 2 में 12.1 इंच का बड़ा और इमर्सिव डिस्प्ले दिया गया है, जो 3000×2120 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है
यह टैबलेट तीन मेमोरी विकल्प में आता है जो 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 16GB + 512GB है
OnePlus Pad 2 की शुरुआती कीमत 2799 युआन (लगभग ₹37,700) रखी गई है। इसकी ओपन सेल 30 अक्टूबर से चीन में शुरू होगी।
इसकी भारत में लॉन्च की तारीख फिलहाल सामने नहीं आई, लेकिन जल्द आने की उम्मीद है
इस टैबलेट में MediaTek का सबसे पावरफुल Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है और इसका AnTuTu स्कोर 3.05 मिलियन+ है
Pad 2 में दी गई 10,420mAh की बड़ी बैटरी लंबे समय तक बैकअप देती है साथ ही यह 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
टैबलेट ColorOS 16 पर काम करता है और इसमें खास Game Camera Mode दिया गया है जो गेमप्ले के दौरान 30 सेकंड तक का रिप्ले रिकॉर्ड कर सकता है
कंपनी का दावा है कि OnePlus Pad 2 को पांच साल तक स्मूद परफॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है
OnePlus Pad 2 की लॉन्चिंग चीन तक सीमित है, लेकिन भारतीय मार्केट में इसे जल्द पेश किए जाने की संभावना है
More Stories