Motorola ने लॉन्च किये 108MP कैमरा वाले दो शानदार फोन, मिलेगा ये तगड़ा फीचर भी

Motorola ने मिड-रेंज सेगमेंट को हिला देने के लिए Moto G77 और Moto G67 को इंटरनेशनल मार्केट में उतार दिया है
दोनों फोन मजबूती, परफॉर्मेंस और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आए हैं
दोनों स्मार्टफोन में 6.78-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से स्क्रॉलिंग और गेमिंग स्मूद महसूस होती है
Moto G77 में 108MP का पावरफुल प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसमें 3x जूम सपोर्ट है, साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है
MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर, 5200mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग इसे रोजमर्रा और हैवी यूज दोनों के लिए फिट बनाते हैं
Moto G67 उन लोगों के लिए है जो कम कीमत में अच्छा कैमरा, बड़ी स्क्रीन और मजबूत बॉडी चाहते हैं
इस फोन में 50MP Sony Lytia 600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है
Moto G67 में भी 5200mAh बैटरी और 30W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से निकल जाता है
दोनों फोन में MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP-ग्रेडेड पानी-धूल से सुरक्षा दी गई है। स्क्रीन पर Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन भी मौजूद है
Moto G77 की कीमत यूके में करीब 31,800 रूपये रखी गई है और यह Shaded Spruce व Black Olive कलर में आता है
Moto G67 लगभग 25,400 रूपये की कीमत में Arctic Seal और Nile कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है
More Stories