"iQOO 15 ने शुरूआत से ही बनाया रिकॉर्ड, प्री-बुकिंग में टूटे सारे रिकॉर्ड"

iQOO 15 भारत में 26 नवंबर 2025 को लॉन्च होने वाला है
लॉन्च से पहले ही प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिससे यूजर्स में काफी उत्साह देखने को मिला
कंपनी के अनुसार, iQOO 15 ने 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा प्री-लॉन्च प्री-बुकिंग हासिल की है
iQOO 15 अब तक का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला iQOO स्मार्टफोन बन गया है।
प्री-बुकिंग 20 नवंबर से शुरू और  ग्राहक 1,000 रूपये देकर फोन प्री-बुक कर सकते हैं
27 नवंबर दोपहर 12 बजे से 28 नवंबर रात 11:59 बजे Amazon.in लॉगिन करके iQOO 15 को प्री- बुक सकते है
इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा जैसे 50MP मेन + 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो + 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है
iQOO 15 में 7000mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड + 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग मिलता है
प्री-बुकिंग और सर्च ट्रेंड्स से पता चलता है कि यूजर्स इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर बेहद उत्साहित हैं
More Stories