200MP के कैमरा वाले के Honor 500 Series के दो नए वॉटरप्रूफ फोन लॉन्च-देखे पुरे फीचर्स

ऑनर ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में दो ताज़े और पावरफुल मॉडल जोड़ दिए हैं – Honor 500 और Honor 500 Pro
दोनों फोन में 200MP का हाई-रेजोल्यूशन मेन कैमरा दिया गया है, जो दिन हो या रात – बेहद साफ और डिटेल्ड फोटो निकालता है
अगर आप सेल्फी लेना पसंद करते हैं, तो इन फोन्स में दिया गया 50MP फ्रंट कैमरा आपको शानदार रिज़ल्ट देने वाला है
फोन में लगा 6.7-इंच Full HD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है
Honor 500 में आपको 16GB तक RAM + 512GB स्टोरेज वाले ऑप्शन मिलते हैं
Honor 500 Pro को थोड़ा एडवांस बनाया गया है। इसमें 50MP OIS 3x टेलिफोटो लेंस भी मिलता है, जिससे पोर्ट्रेट शॉट्स और भी शार्प आते हैं
Honor 500: इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल सेंसर , Honor 500 Pro: इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक सेंसर दोनों फोन्स तेजी से अनलॉक होते हैं और ज्यादा सुरक्षित है
फोन में Android 16 बेस्ड Magic OS 10.0 दिया गया है, जो नए फीचर्स और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस देता है
इसमें डस्ट, मिट्टी और पानी – किसी से डरने की जरूरत नहीं। दोनों मॉडल IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आते हैं
More Stories