“एपल की धमाकेदार वापसी! फिर बन सकता है दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड”

14 साल बाद बड़ा बदलाव! एपल इस साल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को पीछे छोड़कर दुनिया का नंबर 1 ब्रांड बनने के बेहद करीब है
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, सितंबर में लॉन्च हुई आईफोन 17 सीरीज ने अमेरिका और चीन में उम्मीद से कहीं ज्यादा शानदार रिस्पॉन्स पाया है
एपल ने पिछली बार 2011 में नंबर 1 की पोज़िशन पकड़ी थी। अब 14 साल बाद कंपनी फिर से वही मुकाम हासिल करने की तैयारी में है
दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव कम होने और डॉलर की कमजोरी ने बड़े मार्केट्स में आईफोन की खरीद को और बढ़ाया है
रिपोर्ट कहती है कि 2025 में आईफोन की सेल लगभग 10% बढ़ सकती है, जबकि सैमसंग की ग्रोथ सिर्फ 4.6% रहने का अनुमान है
2025 में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार करीब 3.3% बढ़ने की उम्मीद है और एपल की मार्केट शेयर 19.4% तक पहुंच सकती है
विश्लेषकों के मुताबिक, कोविड के समय फोन खरीदने वाले कई यूज़र अब अपना डिवाइस अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं—और ज्यादातर एपल की ओर झुक रहे हैं
2023–2025 के बीच लगभग 35.8 करोड़ सेकंड-हैंड आईफोन बिके, जिनके यूज़र निकट भविष्य में नए मॉडल पर शिफ्ट होने वाले हैं
रिसर्च रिपोर्ट बताती है कि 2026 में एपल का पहला फोल्डेबल iPhone और बजट-फ्रेंडली iPhone 17e लॉन्च होगा
2027 में कंपनी बड़ा डिजाइन रिफ्रेश लाने की तैयारी कर रही है, जिससे यूज़र इंट्रेस्ट और भी बढ़ेगा
More Stories