"लॉन्च से पहले सामने आया HMD फोन का दमदार अवतार - जानिए क्या है खास"

कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन HMD Vibe 2 जल्द ही एंट्री ले सकता है, जिसकी चर्चा अभी से तेज़ हो गई है
HMD Vibe 2 की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सामने आई है
HMD Vibe 2 की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सामने आई है
लीक के मुताबिक फोन का फोकस बड़े डिस्प्ले और लॉन्ग बैटरी लाइफ पर रहने वाला है
इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच का IPS डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा
बड़ी स्क्रीन वीडियो देखने और सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग के लिए बढ़िया साबित हो सकती है
डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट दिए जाने की संभावना है, जिससे स्क्रॉलिंग स्मूद होगी और बजट फोन होते हुए भी अच्छा एक्सपीरियंस मिल सकता है
HMD Vibe 2 में Unisoc T7200 4G चिपसेट से प्रोसेसर कॉलिंग, चैटिंग, ऑनलाइन क्लास और लाइट ऐप्स के लिए सही माना जा सकता है
फोन 4GB रैम के साथ आ सकता है। स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB के दो विकल्प मिलने की उम्मीद है
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ एक सेकेंडरी सेंसर और LED फ्लैश मिलने की संभावना है
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 2MP या 5MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो बेसिक यूज़ के लिए काम चलाऊ रहेगा
HMD Vibe 2 में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, कंपनी इसे 10W वायर्ड चार्जिंग के साथ पेश कर सकती है
यह फोन Android 15 पर काम कर सकता है, जो बजट सेगमेंट में इसे थोड़ा आगे खड़ा करता है और नए फीचर्स का फायदा भी मिलेगा
पिछले HMD Vibe की कीमत  8,999 रूपये थी,ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि HMD Vibe 2 भी बजट रेंज में ही लॉन्च होगा
More Stories