भारत में लॉन्च हुआ 10,001mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, देखें फीचर्स और कीमत

बार बार फोन चार्ज करने से परेशान हैं, तो Realme का नया P4 Power 5G आपके लिए राहत लेकर आया है
कंपनी ने इसे खासतौर पर लंबी बैटरी जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया है
Realme P4 Power 5G की सबसे बड़ी पहचान है इसकी 10,001mAh की मैसिव बैटरी
कंपनी का दावा है कि यह फोन फुल चार्ज पर करीब 39 दिन तक स्टैंडबाय में रह सकता है
वीडियो देखने से लेकर म्यूजिक सुनने और गेमिंग तक—यह फोन 32 घंटे से ज्यादा वीडियो प्लेबैक और करीब 12 घंटे तक BGMI गेमप्ले देने का दावा करता है
फोन सिर्फ दमदार नहीं, दिखने में भी अलग है। इसमें TransView डिजाइन दिया गया है, जो इसे प्रीमियम फील देता है
Realme P4 Power 5G में 6.8-इंच का 1.5K 4D कर्व प्लस HyperGlow डिस्प्ले मिलता है
144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स ब्राइटनेस के साथ वीडियो और गेमिंग का मजा दोगुना हो जाता है
फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी पानी, धूल और मुश्किल हालात से डरने की जरूरत नहीं
HyperVision+ AI चिप और बड़ा वेपर चैंबर फोन को ठंडा रखता है, जिससे लंबे समय तक खेलने पर भी परफॉर्मेंस स्थिर बनी रहती है
फोन की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। बैंक ऑफर के बाद यह 23,999 रुपये में मिल सकता है
पहली सेल 5 फरवरी से Flipkart, Realme वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी
More Stories