Personal Loan चाहिए तो इन चीजों का रखें ध्यान, नहीं होगी चूक
आज हम आपको बताते हैं कि पर्सनल लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो बैंक ज़्यादा जोखिम लेने के खामियाज़े के रूप में ज़्यादा ब्याज दरें भी लोन पर लागू कर देगा।
हमेशा 750 या ज़्यादा का क्रेडिट स्कोर बनाएं रखें।
प्रचिलित संस्थानों में काम करने वाले व्यक्तियों को जल्दी और बेहतर ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है।
बैंको का मानना है कि ग्राहक कि इनकम जितनी अच्छी होगी, लोन का भुगतान समय पर कर पाएगा।
यदि किसी बैंक से आपने पहले भी लोन लिया है और उस लोन की किस्त समय पर अदा की है तो वह बैंक कम ब्याज पर आसानी से लोन दे सकता है.
More Stories