Yamaha ने पेश किया Yamaha XSR155, देखें कीमत और फीचर्स

भारत में हाल ही में Yamaha ने अपने नई बाइक Yamaha XSR155 को लॉन्च किया है
कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 1.49 लाख रूपये रखी है
इसमें राउंड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट मिलकर क्लासिक कैफे-रेसर फील देते हैं
इसके गोल LED टेललैंप और मॉडर्न LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल इसकी लुक को बिल्कुल प्रीमियम टच देते हैं
इसमें वही हाई-परफॉर्मेंस इंजन दिया गया है जो R15 और MT-15 में मिलता है
यामाहा का फेमस Deltabox फ्रेम इस बाइक को हाई-स्पीड पर भी मजबूती और कंट्रोल देता है
इस बाइक में 13-लीटर फ्यूल टैंक दिया है और 17-इंच अलॉय व्हील्स इसे और भी राइड-रेडी बनाते हैं
XSR155 में चार शानदार कलर दिए है जो Metallic Grey, Vivid Red, Greyish Green Metallic और Metallic Blue है
यामाहा इसके साथ दो खास एक्सेसरी पैक भी दे रही है, जिनसे आप अपनी XSR155 को स्क्रैम्बलर या कैफे-रेसर स्टाइल में कस्टमाइज़ कर सकते हैं
More Stories