Yamaha ने भारतीय बाजार में शुरू की Yamaha XSR 155 की डिलीवरी, देखें डिटेल्स
लंबे इंतजार के बाद Yamaha ने चुनिंदा शहरों में XSR 155 की पहली बैच डिलीवर करना शुरू कर दिया है
शोरूम के बाहर नई बाइक के साथ खरीदारों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं
कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.50 लाख तय की है इस प्राइस में ये ग्राहकों के लिए बेहतरीन वैल्यू देती है
XSR 155 को देखकर साफ पता चलता है कि Yamaha ने रेट्रो और मॉडर्न का शानदार मेल तैयार किया है
इंडोनेशिया, थाईलैंड और कई इंटरनेशनल मार्केट में यह बाइक काफी पसंद की जा चुकी है
XSR 155 में Yamaha ने कोई कटौती नहीं की है इसमें ऑल-LED सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, असिस्ट & स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स शामिल है
कंपनी ने इस बाइक में 155cc, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो VVA टेक्नोलॉजी के साथ आती है
VVA इंजन हाई RPM पर बेहतर परफॉर्म करता है, जिससे यह हाईवे पर शानदार टॉप-एंड देता है
यह सेटअप बाइक को बेहतर ग्रिप और कंट्रोल देता है जो लंबे राइड या खराब रोड दोनों के लिए शानदार है
इस बाइक का बाजार में Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin जैसी बाइक से कड़ी टक्कर होगी