Virat Kohli के पास है बेहद खास Car Collection

विराट कोहली के पास रेंज रोवर की दमदार एसयूवी भी शामिल है रिपोर्ट्स के अनुसार इनके पास रेंज रोवर Vouge एसयूवी है
इस दमदार एसयूवी में तीन लीटर की क्षमता का इंजन से लैस है और ये पेट्रोल और डीजल दोनों ये कार उपलब्ध है
रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद कोहली के कलेक्शन में ऑडी की आर8 LMX एडिशन वाली कार शामिल है
कंपनी ने ये कार दुनियाभर में सिर्फ 99 यूनिट्स ही बनायी थी और ये दुनिया की पहली कार थी जिसमें लेजर हाई बीम लाइट्स का इस्तेमाल किया था
इसके बाद कार कलेक्‍शन में Audi A8 जैसी लग्जरी कार भी शामिल है
कंपनी ने इस कार को तीन लीटर का वी6 माइल्ड हाइब्रिड इंजन से लैस किया है
Bentley Flying Spur भी विराट के कार कलेक्शन की शोभा बढ़ाती है
इस कार में कई तरह के शानदार फीचर्स से लैस किया है इसकी स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है
रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली की सबसे पसंदीदा कार Bentley Continental GT है
इस कार की टॉप स्पीड 336 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इसको दौड़ाया जा सकता है
More Stories