Upcoming Compact SUV: भारत के ऑटो बाजार में जल्द लॉन्च होगी ये 5 नई एसयूवी, देखें लिस्ट

लिस्ट में सबसे पहले बात करने टाटा Punch Facelift की भारत में जल्द ही Tata Punch का नया वर्जन लॉन्च होने वाला है
इस नए वर्जन में कई तरह के अपडेट मिलने वाला है जो एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में होंगे
जल्द ही भारत में टाटा की ही Nexon iCNG कॉन्सेप्ट वाली कार लॉन्च होने वाली है
इस कार को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में लॉन्च किया है
Nexon CNG भारत में सीएनजी फ्यूल से चलने वाली पहली टर्बो कार बन जाएगी
Kia भी Clavis के साथ ग्लोबल एंट्री मारने को तैयार है इसमें कंपनी ने टाल पिलर और अपराइट प्रपोर्शन से इंस्पायर्ड आने वाली है
आने वाले समय में इस कार को हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक रूप में भी लॉन्च कर सकते है
लिस्ट में अब नाम आता है Mahindra XUV300 Facelift का जो जल्दी ही भारत में लॉन्च होने वाली है
इसमें नया ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है जबकि इसका इंटीरियर 2024 XUV400 से मिलता जुलता होने वाला है
Mahindra XUV300 EV को भी भारत में जल्दी लॉन्च होने वाला है इसकी रेंज 350-400 हो सकती है
ये कार टाटा पंच ईवी और नेक्सॉन ईवी को कड़ी टक्कर देने वाली है
More Stories