लॉन्च हुई Ultraviolette F77 Mach 2, बुक करें सिर्फ 5 हजार में

Ultraviolette ने भारत में F77 के उपग्रेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसको F77 Mach 2 से लॉन्च किया है और इसको दो वेरिएंट्स - F77 Mach 2 और F77 Mach 2 Recon में लॉन्च किया है
कंपनी ने इसकी कीमत 2.99 लाख और 3.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है
कंपनी ने ये कीमत सिर्फ 1,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होगी और इस बाइक को सिर्फ 5 हजार रुपए में बुक करवा सकते है
कंपनी इस बाइक की डिलीवरी मई 2024 से शुरू करने वाली है
कंपनी ने इस बाइक में 10.3 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया है और इसकी रेंज 211 किमी और 323 किमी हो सकती है
ये बाइक सिर्फ 2.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे और 7.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है
इस बाइक को तीन चार्जिंग विकल्पों में से चुन सकते है और ये सिर्फ एक घंटे में बैटरी पैक को 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत चार्ज कर सकती है
More Stories