TVS LX Line को नए फीचर्स के साथ किया लॉन्च, देखें पूरी डिटेल्स

TVS ने ग्लोबल मार्केट में एक नई बाइक को लॉन्च किया है जिसका नाम TVS HLX 150F होने वाला है
HLX Line के 10 साल होने पर कंपनी ने नई बाइक को लॉन्च किया है कंपनी ने बताया की TVS HLX Line को 35 लाख लोगों ने पसंद किया
कंपनी के अनुसार इस बाइक को अफ्रीका में लॉन्च किया था और ये बाइक 50 से ज्यादा देशों में ये मिल जाएगी
अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स के तो इसमें Trapezoidal LED हेडलाइट्स लगी है जो शानदार विजिबिलिटी देती है
इसके टायर भी ट्यूबलेस है जिससे बाइक की स्टेबिलिटी बनी रहे
इस बाइक में नए ग्राफिक्स भी लगाये है और इस बाइक को 3 कलर में लॉन्च किया है
इसके अलावा आपको इस में इको-चार्जिंग पोर्ट और नई सीट स्टाइल भी मिलने वाली है
इसका इंजन IOC टेक्नोलॉजी से बना है और ये भी दावा है की ये बेहतर पावार देने वाला है
More Stories