Bike के बाद जल्द लॉन्च होगा TVS Jupiter CNG स्कूटर, देखें पूरी जानकारी

बजाज ने हाल ही में दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 को लॉन्च किया था
इस बाइक के लॉन्च के बाद ही अब TVS मोटर भी अपने पहले CNG स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है
रिपोर्ट के अनुसार अगर सब सही रहा तो कंपनी इस स्कूटर को 2025 में लॉन्च करने का प्लान है
कंपनी इस स्कूटर में 125cc CNG इंजन के साथ आ सकता है कंपनी ने इसका कोडनेम U740 रखा है
कंपनी ने भी कहा की इसके लॉन्च के बाद हर महीनें 1,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य भी रखा है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीवीएस मोटर दोपहिया वाहन बेचने में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है
इसकी कीमत कंपनी 79,299 रुपये से 90,480 रुपये के बीच रख सकती है
बात करते है हाल ही में लॉन्च हुई बजाज फ्रीडम 125 की रेंज की ये फुल टैंक होने पर 330 किमी तक चल सकती है
More Stories