48 हजार रुपए सस्ती हुई Triumph Street Triple R और RS, जानिए पूरी जानकारी

Triumph की वेबसाइट के अनुसार भारत में अपनी Street Triple R और RS बाइक के दामों में भारी कटौती की है
2024 Triumph Street Triple R को अब आप 48 हजार रुपये में खरीद सकते है वही RS को 12 हजार सस्ती हुई है
2024 Triumph Street Triple R की कीमत 9.95 लाख है तो वही RS की कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू होती है
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल के प्योर व्हाइट और सिल्वर आइस कलर में खरीदने पर 48 हजार रुपये सस्ती है
वही इस बाइक के मैट ऑरेंज और क्रिस्टल व्हाइट कलर वाली पर करीब 22 सस्ते में खरीद सकते है वही इसकी शोरूम कीमत 10.21 लाख है
वही RS के दाम के बात करें तो सिल्वर आइस कलर पर 12,000 रुपये और कार्निवल रेड और कॉस्मिक येलो कलर को पहले से 14 हजार रुपये की कटौती की है
कंपनी ने इन दोनों बाइक में एक ही तरह का इंजन का इस्तेमाल किया है जो 765 cc इनलाइन, थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है
हालांकि कंपनी ये बताया की अधिकारिक वेबसाइट पर गड़बड़ी के कारण से कीमतों ये अंतर आया है और ये भी साफ किया की कंपनी ने किसी भी तरह की कोई कटौती नही की है
More Stories