भारत में लॉन्च होने वाली है Triumph Daytona 660, डीलर पर पहुंचना शुरू

भारतीय बाजार में Daytona 660 लॉन्च को करने को तैयार है ये बाइक पहले से भारत की वेबसाइट पर लिस्ट है
अब कंपनी इस बाइक को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है
Triumph Daytona में सबसे महंगी 660 सीसी मोटरसाइकिल होने वाली है
इस बाइक का सीधा मुकाबला कावासाकी निंजा 650 से होने वाला है
कंपनी इस बाइक को जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में इसको लॉन्च कर सकती है
कंपनी ट्रायम्फ डेटोना 660 को तीन रंगों में लॉन्च करेगी जो सैटिन ग्रेनाइट, सैफायर ब्लैक और कार्निवल रेड है
इसमें 660 सीसी इन-लाइन थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है
कंपनी इस बाइक को रोड और रेन राइडिंग मोड और नया स्पोर्ट राइडिंग मोड के साथ जोड़ा है
More Stories