Ola Electric के इस स्कूटर पर मिल रहा 25,000 रुपए का डिस्काउंट, देखें कब तक मिलेगा फायदा

Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर चल रहे ऑफर को अब 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है इससे पहले ये 29 फरवरी तक था
अभी एस1 रेंज पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है हालांकि की एंट्री-लेवल मॉडल पर ये ऑफर लागू नही है
इस ऑफर में ओला एस1 प्रो जेन 2 मॉडल की प्राइस 1,47,499 रुपये (ई-शोरूम) थी जिसे ऑफर के बाद ये सिर्फ 1,29,999 रुपये में खरीद सकते है
वही इसके ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले 1,04,999 रुपये (एक्स-शोरूम) थी जिसे ऑफर के बाद 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है
Ola S1 X+ पर 25,000 रुपये की सबसे ज्यादा छूट मिल रही है जिससे आप अब सिर्फ 84,999 रुपये में खरीद सकते है
Ola S1 X+ की कीमत अब Ola S1 X (3kWh) की कीमत से भी कम दाम में आप इसे खरीद सकते है
एंट्री-लेवल Ola S1 X (2kWh) वेरिएंट को ऑफर से बाहर रखा था आप इसको सिर्फ 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते है
More Stories