सिर्फ 3 सेकेंड में 100 KM की रफ्तार पकड़ लेती है ये पोर्श 911 कैरेरा 4 GTS हाइब्रिड, कीमत जान उड़ जायेंगे होश

पोर्शे ने भारत में हाल ही में दो कारों को लॉन्च कर दिया है जिनका नाम पोर्श 911 कैरेरा और पोर्श कैरेरा 4 GTS  है
कंपनी ने हाल ही में इन कारों के फेसलिफ्ट मॉडल को ग्लोबल मार्केट ही पेश किया है
कंपनी के दावे के अनुसार कैरेरा 4 GTS हाइब्रिड 3 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है
कीमत की बात करें तो पोर्श कैरेरा 911 को 1.99 करोड़ रुपए और पोर्श कैरेरा 4 GTS की कीमत 2.75 करोड़ रुपए रखी है
पोर्शे ने इन दोनों कारों की बुकिंग भी शुरू कर दी है इनको आप ऑनलाइन या डीलरशिप से करवा सकते है
दावे के अनुसार इस कार का सीधा मुकाबला फेरारी 296 GTB और एमसीलारेन अर्टुरा से होने वाला है
इनकी डिजाइन की बात करें तो इसमें थोडा सा बदलाव किया है इसमें नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइटें लगायी गई है
पोर्श 911 कैरेरा और 911 कैरेरा 4 GTS हाइब्रिड के केबिन में 12.6-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, और 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है
साथ में 15वॉट वायरलेस फोन चार्जिंग, हाई-पावर यूएसबी-सी पीडी पोर्ट जैसे फीचर्स भी आपको मिलने वाले है
More Stories