MG मोटर्स की ये शानदार SUV हुई महंगी, कंपनी ने एक झटके में बढ़ा दिए 20,000 रुपए

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सभी कारों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है जिसमे एक नाम MG Astor भी शामिल है
अभी MG Astor की कीमत की बात करें तो 9.98 लाख से 17.90 लाख रूपए तक जाती है
कंपनी ने इस कार को पांच वैरिएंट में लॉन्च किया था
एमजी एस्टर ये एक मिड साइज एसयूवी कार है जो क्रेटा और सेल्टोस को कड़ी टक्कर देती है
कंपनी ने एक बार में ही 20,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है
ये कीमतें हाइक शार्प प्रो 1.5 MT आइवरी (Ivory), शार्प प्रो 1.5 CVT आइवरी (Ivory), सेवी प्रो 1.5 CVT आइवरी (Ivory) और सेवी प्रो 1.5 CVT संगरिया इन वेरियंट पर लागू होती है
इस कार को आप  6 कलर ऑप्शन स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट, ग्लेज रेड, ऑरोरा सिल्वर, हवाना ग्रे और स्टारी ब्लैक छत में खरीद सकते है
More Stories