भारत में इस साल लॉन्च होगी ये दमदार 4 सेडान कारें, लिस्ट में न्यू जेन डिजायर और अमेज शामिल

भारत के ऑटोबाजार में सेडान कारों का बोलबाला रहा है उन्ही में से टॉप सेडान कार जो अपडेट वेरियंट के साथ होगी लॉन्च
सबसे पहले बात करें Hyundai Verna N-Line की कंपनी इसको कार पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी
Hyundai इस कार को बेहतर स्टीयरिंग और सस्पेंशन के साथ लॉन्च कर सकती है इसमें कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे
इसके बाद नाम आता है New-Gen Maruti Suzuki Dzire का कंपनी इसको भी इसी साल लॉन्च कर सकती है
इस कार की डिजाइन में नया फ्रंट ग्रिल, एडवांस हेडलैंप, टेल लैंप जैसे कई बदलाव देखने को मिलेंगे
ये New-Gen Maruti Suzuki Dzire को पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आने वाली है
New-Gen Honda Amaze भी ऐसी साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है इसको PF2 प्लेटफॉर्म के अपडेटेड किया गया है
इस कार को भी 1.2-लीटर आई-वीटीईसी इंजन के साथ ADAS भी मिलने वाला है
Citroen C3X को भी 2024 में ही लॉन्च होने वाली है
इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और ये आने वाले कुछ महीनो में लॉन्च हो सकती है
More Stories