Tesla लाने वाली है सुपरफास्ट Roadster EV कार, सिर्फ एक सेकेंड 0-100 KMPH की पकड़ सकती है स्पीड

Tesla की पॉपुलर Roadster Electric Supercar इस साल के आखिर में लॉन्च करने वाली है
Musk ने हाल में ही रोडस्टर कार को लेकर कहा की इसकी डिजाइन पूरी हो गई है
Musk ने ये भी कहा की इस कार को लॉन्च अंत में हो सकती है और इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू हो सकती है
इस सुपरकार की स्पीड सिर्फ एक सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे पकड़ सकती है
टेस्ला ने इस कार के लिए 2017 से ही आर्डर लेने शुरू कर दिए थे और डिलीवरी 2020 से शुरू होना था लेकिन एसा हुआ नही
रोडस्टर के रीडिजाइन में  "स्पेसएक्स रॉकेट थ्रस्टर विकल्प पैकेज" को शामिल करना है
More Stories