टाटा मोटर्स ने फिर किया धमाका ऐस EV 1000 मिनी ट्रक को किया लॉन्च, कीमत सिर्फ इनती

टाटा मोटर्स ने अपने एक मिनी ट्रक टाटा ऐस EV 1000 को लॉन्च किया है
टाटा मोटर्स ये भी दावा किया जा रहा है ये फुल चार्ज में 161 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है
कंपनी ने इस ट्रक को कस्टमर्स के फीडबैक और जरूरतों को देखते हुए बनाया है
कंपनी ने ये दावा किया की ये जीरो-एमिशन मिनी-ट्रक एक टन के हाई पेलोड यानी पंच एसयूवी के बराबर वजन लोड कर सकता है
वही अगर बात करें इसकी स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड 60 किमी तक जा सकती है
इसकी बैटरी को सिर्फ 105 मिनिट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है
कंपनी ने इसके नए वैरिएंट FMCG, बेवरेजेस, पेंट एंड लुब्रिकेंट्स,LPG और डेयरी जैसे कई सेक्टर्स की जरूरतें पूरी करने में सक्षम है
More Stories