Mahindra XUV 3XO को टक्कर देने के लिए टाटा ने लॉन्च की ये धाकड़ कार, देखें खासियत

XUV 3XO के लॉन्च के बाद अब टाटा ने Nexon SUV के दामों में भी भारी कटौती कर दी है
हाल ही में टाटा ने Nexon के लिए नए बेस वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7.49 लाख (एक्स-शोरूम) हो गयी है
नेक्सन के पेट्रोल वेरियंट का नाम स्मार्ट (ओ)  दिया है और जिसकी कीमत  8 लाख रुपये है जो पिछले से 15,000 रुपये सस्ती है
वही इसके अलावा स्मार्ट + और स्मार्ट + एस वेरिएंट के दामों में 30,000 रुपये और 40,000 रुपये की कटौती की है
इसके बाद Tata Nexon Smart+ की कीमत 8.90 लाख रुपये और Smart+ S की कीमत 9.40 लाख रुपये है
वही इसके डीजल में भी आपको दो वेरियंट मिलते है जो स्मार्ट + और स्मार्ट + एस है
नेक्सॉन डीजल के बेस कीमत 1.10 लाख रुपये कम हो गई है
टाटा ने नेक्सॉन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है
More Stories