सिर्फ 1 लाख रुपए देकर घर ले जाये New Swift 2024 VXI, देखें पूरी जानकारी

मारुती ने हाल ही में New Swift 2024 को 9 मई 2024 को लॉन्च किया था
अगर आप इस कार के VXI वेरियंट को खरीदने का प्लान तो सिर्फ एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर अपना बना सकते है
मारुति की New Swift 2024 के VXI वेरियंट की कीमत 7.29 लाख रुपए है
इस कार को दिल्ली में खरीदने पर 52 हजार रुपये और 29 हजार रुपये इंश्‍योरेंस और फास्‍टैग के 5485 रुपए देने होंगे
Maruti Swift on road कीमत 8.16 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है
इस कार को बैंक से फाइनेंस करवाने पर सिर्फ एक लाख रुपए डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 7.16 लाख का लोन लेना होगा
इसमें Bank से नौ फीसदी ब्‍याज से पांच साल के लिए हर महीने 14863 रुपये की क़िस्त देना पड़ेगी
आपको 5 साल के लिए 1.75 लाख रुपये का ब्‍याज देंगा पड़ेगा इसके बाद इस कार की कीमत 9.92 लाख रुपए हो जाएगी
More Stories