Skoda 15 मार्च को ऑटो बाजार में करने वाली है धमाका, होगी सस्ती Electric Car लॉन्च

Skoda Auto कल यानी 15 मार्च को अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाने वाली है, इसकी पहली झलक वीडियो से पेश किया था
Skoda कंपनी ये कार सबसे छोटी और सबसे सस्ती होने की संभावना है
इस कार को कंपनी पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी फिर भारत में आने की संभावना है
Skoda इस साल के अंत तक भारत में Enyaq EV को लॉन्च करने का प्लान बना रही है
Skoda इस कार की कीमत करीब 23 लाख रुपए के आस होने वाली है
इस कार को कंपनी अलग अलग बॉडी शेप और वेरियंट में पेश कर सकती है
टीजर वीडियो के अनुसार ये कार हैचबैक जैसी स्टाइल और फ्रंट फेस स्लिम एलईडी हेडलाइट के साथ आने वाली है
इस कार को दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने की संभावना है इसकी रेंज 450 किलोमीटर हो सकती है
Skoda इस कार में  38kWh यूनिट और 56kWh यूनिट की बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है
More Stories