रोल्स-रॉयस ने लॉन्च की दुनियां की सबसे महंगी कार, कीमत 257 करोड़ रुपए

रोल्स-रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार को लॉन्च कर दिया है इससे पहले रोल्स-रॉयस की ही ला रोज नोयर ड्रॉपटेल थी
इस अर्काडिया ड्रॉपटेल की कीमत 257 करोड़ रुपए है तो इससे पहले ला रोज नोयर ड्रॉपटेल की कीमत 249.48 करोड़ थी
कंपनी ने बताया की इसका नाम ग्रीक शहर अर्काडिया लिया है जिसका अर्थ 'पृथ्वी पर स्वर्ग' है
कंपनी ये भी बताया की इस कार के वुड से इंटीरियर तैयार करने में 8 हजार घंटे से ज्यादा लगे है
इस कार की खासियत ये है की इसमें सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन शीशम हार्डवुड के 233 टुकड़ों का उपयोग किया है
कार के डैशबोर्ड में रोल्स-रॉयस की एक घड़ी भी लगाई है जो बनाने में अबतक की सबस जटिल मानी जा रही है
इस घड़ी को बनाने में  दो साल के रिसर्च और 5 महीने में कार के डेशबोर्ड लगाने में लगा है
अगर इस कार के स्पीड की बात करें तो ये सिर्फ 5 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है
इसमें 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये सिर्फ 2-सीटर में आती है
More Stories