Renault ने पेश की 400 km की रेंज देने वाली नई इलेक्ट्रिक कार R5, देखें पूरी जानकारी

Renault ने अपनी आने वाली दमदार कार को जेनेवा मोटर शो में अनवील किया है
इस कार को रेनो की 1972 बेस्टसेलर मॉडल्स से प्रेरित होकर ही इससे बनाया है
Renault की इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने वालों लाइन लग सकती है ये कार स्मॉल सेडान कैटेगरी में लॉन्च होगी
इस कार के लिए कंपनी ने 2021 में ही ऐलान कर दिया था जो कंपनी का टर्नअराउंड प्लान में था
इस कार को आप V2L यानी व्हीकल टू लोड चार्ज का सपोर्ट दिया गया है
कार की बैटरी की बात करे तो इसमें 52 kwh कैपिसिटी के साथ आने वाली है जो करीब 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है
कंपनी के दावे के अनुसार इस कार का वजन 1500 किलो के आस पास हो सकता है
इस कार के लिए कंपनी ये भी दावा कर रही है की ये कार 500 किलो तक का वेट टो कर सकती है
More Stories