सिर्फ इस कीमत पर लॉन्च हुई पल्सर F250 सेमी-फेयर्ड बाइक, देखें फीचर्स

बजाज ने भारत में अपनी नई 2024 बजाज पल्सर F250 को आखिरकार लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस बाइक को हाल ही में NS400Z के ग्लोबल लॉन्चिंग इवेंट में पेश किया था
कंपनी ने इसकी कीमत 1.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है
इस बाइक में सबसे बड़ा चेंज इंस्ट्रूमेंट कंसोल में हुआ है और इसके साथ ही इसमें नया फुली-डिजिटल डिस्प्ले मिलने वाला है
इस बाइक में आपको डिस्प्ले कॉल और SMS अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलते है
कंपनी ने इस बाइक में तीन ABS मोड- रेन, रोड और स्पोर्ट के साथ उतारा है
कंपनी ने इसकी डिजाइन पुराने मॉडल की तरह पेश किया है और इसमें ब्लैक और रेड कलर के विकल्प के साथ मिलता है
इस बाइक कंपनी पल्सर N250 की तरह ही 249.07cc का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर का इंजन दिया है
More Stories