होंडा की इस बाइक पर दीवाने हुए लोग, एक साल में खरीदें 3 लाख बाइक्स

कंपनी पिछले साल ही भारत के बाजार में 100cc इंजन वाली शाइन 100 को लॉन्च किया था
हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया की इस बाइक को एक साल में 3 लाख बाइक्स बेच डाली
इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस और एचएफ डीलक्स से होता है
कंपनी के अनुसार 100-110cc सेगमेंट बाइक की जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है
कंपनी ने इस बाइक को सालगिरह मनाने के लिए कई शहरों में इवेंट का भी आयोजन किया है
इस बाइक में 100 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है
कंपनी ने बाइक को  BS6 RDE नियमों के अनुसार बनाया गया है
इस बाइक की कीमत की बात करें तो 65,011 रुपये (एक्स-शोरूम) है
More Stories