Ola अपने S1 Pro और S1 Air पर दे रही तगड़ा ऑफर, जानिए कैसे उठाये इसका फायदा

Ola Electric ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro और S1 Air पर ने ऑफर को पेश किया है
रिपोर्ट्स के अनुसार चुनिंदा बैंक लोन और EMI पर 5 हजार रुपये का कैशबैक मिल सकता है
कंपनी ने इस ऑफर को सिर्फ 15 अप्रैल तक ही लागू है इससे पहले खरीदें
इस ऑफर की अधिक जानकारी आपको ओला के निकटतम एक्सपीरिएंस सेंटर जाकर ले सकते है
Ola Electric के पास अभी सिर्फ तीन ही इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो S1 X, S1 Air और S1 Pro शामिल हैं
ओला इलेक्ट्रिक के R&D सेंटर भारत सहित यूके और अमेरिका में भी है
Ola Electric ने मार्च 2024 में 53,000 से अधिक की बुकिंग हुई है
कंपनी ने ये भी दावा किया है की लगातार पांचवें महीने अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हुई है
More Stories