लॉन्च हुई Mahindra Thar का नया वेरियंट Earth Edition, कीमत 15.40 लाख में मिलेंगे धांसू फीचर्स

अब Mahindra Thar को आप रेगिस्तान वाले लुक में भी आपको देखने को मिल जाएगी
क्योकि अब महिंद्रा ने अब अपने सबसे ज्यादा पोपुलर कार के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Earth Edition है
इस कार में आपको रेगिस्तान वाला फिल होने वाला है और इसमें कुछ बदलाव भी किये है
नई थार आपको दो इंजन में मिलने वाली है जो आपको पेट्रोल और डीजल दोनों में मिलने वाली है
इस कार में Desert Fury फिनिश दिया है जिससे Desert वाला फील हो
साथ ही इस कार को 4*4 का भी एक्सपीरियंस दिया है और इसको ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों तरह से ही लॉन्च किया है
इस कार के एक्सटीरियर की बात करे तो इसको Desert Fury कलर में मिलेगी
इसमें आपको सिल्वर एलॉय व्हील्स और मैट ब्लैक बेजेस मिलने वाले है और ज्यादा कुछ बदलाव नजर नही आ रहे है
इस थार की कीमत 5.40 लाख से शुरू होती है जो 17.60 लाख तक जाएगी
More Stories