MG मोटर्स ने लॉन्च किया हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, जानिए दमदार फीचर्स और कीमत

MG मोटर ने भारत में हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में पेट्रोल की कीमत 21.25 लाख औरडीजल-MT 6-सीटर से शुरू 22.76 लाख रुपए है
MG ने इस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को 5, 6 और 7 सीट कॉन्फिगरेशन के साथ खरीद सकते है
इस कार में डिजिटल ब्लूटूथ और 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ जोड़ा गया है
कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन SUV में कई तरह के कॉस्मेटिक अपडेट भी किया है जो ऑल-ब्लैक शेड, एक्सटीरियर पर रेड इन्सर्ट शामिल है
कंपनी का हेक्टर तीसरा ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन है इससे पहले ग्लॉस्टर और एस्टर को भी ब्लैकस्टॉर्म में लौन्क किया जा चूका है
MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्मका मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन और टाटा सफारी डार्क एडिशन से होने वाला है
कंपनी ने हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को दो इंजन के साथ लॉन्च किया है जो पेट्रोल और डीजल में है
More Stories