इस दिन लॉन्च होगी Mahindra Thar Armada, जानिए दमदार फीचर्स

टेस्ट के दौरान फिर से दिखी महिंद्रा थार 5-डोर आर्मडा इस कार को कई बार पहले भी टेस्टिंग पर देखा जा चुका है
इस कार को टेस्टिंग पर देखने पर लगा की 5-डोर वर्जन अलग-अलग स्टाइलिंग भी देखने को मिल सकती है
वही आर्मडा की डिजाइन एक बॉक्सी नजर आ रही है इसमें एक सीधा बोनट है जिसमें बाहरी लॉक दिख सकता है
इसके टेस्ट म्यूल में पांच स्पोक अलॉय व्हील नजर आ रहे है वही साथ में टॉप-स्पेक मॉडल में मल्टी स्पोक एलॉय व्हील भी मिलने की संभावना है
कंपनी इस कार में बड़े ORVMs और इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप के साथ LED टेललाइट्स भी आपको मिल सकती है
वही इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होने की संभावना है
इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ इसको लॉन्च करेगी
महिंद्रा इसमें दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ सकती है
More Stories