Mahindra ने आखिरकार लॉन्च की XUV 3XO, जानिए क्या है कीमत और कैसे है दमदार फीचर्स
महिंद्रा ने आखिरकार एक्सयूवी 3XO को भारत में लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस कार को 4 वेरियंट में लॉन्च किया है जो MX, AX, AX5 और AX7 है
महिंद्रा ने इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरुआत की है और इसेक टॉप मॉडल 13.99 लाख रुपये तक जाती है
इसके वेरियंट की कीमत MX की 17.49 लाख, MX2 प्रो MT की 8.99 लाख, MX2 प्रो AT की 9.99, MX की 9.49 लाख, AX5 , 10.69 लाख, AX5L MT की 11.99 लाख , AX5L AT की 13.49 लाख, AX7 की 12.49 लाख, AX7L की 13.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है
नई महिंद्रा XUV 3XO में इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ऑल-LED हेडलाइट्स, नई डिजाइन की गई ग्रिल, बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ आएगी
कंपनी ने इस कार के इंटीरियर लेआउट XUV400 प्रो इलेक्ट्रिक के जैसे ही रखा है
महिंद्रा ने इसमें सेफ्टी के लिए 2 ADAS और 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल है
अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें तीन इंजन विकल्प के साथ आती है
कंपनी के दावे के अनुसार इसका 18.89kmpl (MT) और 20.1kmpl (AT) का माइलेज है