KTM अपने ग्राहकों को दे रही है बड़ा तोहफा, 5 साल की वारंटी के साथ ये एकदम फ्री

भारत में स्पोर्ट्स टू-व्हीलर का क्रेज काफी बढ़ने लगा है इसी बीच कई कम्पनियां कई बाइक को लॉन्च करती रहती है
इसी बीच KTM ने अपनी बाइक्स की सेल बढ़ाने के लिए खास ऑफर लेकर आई है
इस ऑफर में ग्राहकों को 5 साल की वारंटी के साथ रोड साइड असिस्टेंस का फ्री ऑफर दे रही है
कंपनी इस ऑफर के साथ सेल्स बढ़ाने के बास ग्राहकों का एक्सीपिरियंस भी बेहतर करने का प्रयास कर करना है
KTM इस महीने सभी बाइक पर 5 साल की वारंटी मिलने वाली है
आपको बता दे की KTM ये ऑफर 1 अप्रैल, 2024 से खरीदी गई सभी KTM और Husqvarna बाइक पर लागू होता है
इस ऑफर में 2 साल या 30,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल या 45,000 किमी की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है
इस ऑफर में बाइक खरीदने पर 1 साल के फ्री रोड साइड असिस्टेंस पैकेज है
More Stories