भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja ZX-4RR, जानिए खूबियां और कीमत

Kawasaki ने इस महीने में Ninja ZX-4RR की टीजर जारी किया था इसके बाद ही नई निंजा ZX-4RR लॉन्च कर दी है
कंपनी ने इस बाइक की कीमत 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है
इस बाइक के इंजन की बात करते है तो इसमें नई कावासाकी निंजा ZX-4RR में 399 सीसी के लिक्विड-कूल्ड 4-सिलेंडर के साथ आती है
इस बाइक के इंजन को   6-स्पीड गियरबॉक्स और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है
इस बाइक डिजाइन की बात करें तो Ninja ZX-4RR एक स्पोर्ट्स बाइक जैसे दिख रही इया
इस Kawasaki Ninja ZX-4RR के वजन की बात करें तो इसका वजन 189 किलोग्राम है
इस बाइक में 4.3 इंच की TFT स्क्रीन, 4 राइडिंग मोड और ऑल-एलईडी लाइटिंग को शामिल किया गया है
More Stories