लॉन्च हुई Hero Splendor Plus XTEC 2.0, इतनी बदल गयी है ये बाइक

Hero ने अपनी New-Generation Splendor+ XTEC 2.0 को आखिरकार बाजार में लॉन्च कर दिया है
कंपनी इसकी कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है
कंपनी अभी दुनियां की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की 30वीं वर्षगांठ मना रही है
Splendor+ XTEC 2.0 में हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप के साथ नया हेडलैंप दिया है
साथ ही में  नया H-आकार का सिग्नेचर टेललाइट भी दिया है जो बाइक को एक हटके लुक देता है
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें इको-इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया है
इस बाइक में रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMI) के साथ-साथ कॉल, SMS और बैटरी अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गये है
हीरो ने इसमें USB चार्जिंग, बेहतर आराम के लिए लंबी सीट दिया है
More Stories