Hero ने 2024 Splendor XTEC 2.0 में किये ये 5 बड़े बदलाव, देखें इसकी खासियत

भारत में हीरो की Splendor साल 1994 से भारतीय लोगों के दिलों में राज करती चली है आ रही है
हीरो ने हाल ही में इस बाइक को नया अपडेट दिया है जिसे कंपनी ने Splendor + XTEC 2.0 नाम दिया है
इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसमें आइकॉनिक सिल्हूट दिया है
वही कंपनी ने इस बाइक को तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन - मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड लॉन्च किया है
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, LED हेडलैंप, फ्यूल इकॉनमी बढ़ाने के लिए i3s तकनीक से लैस किया है
वही इस बाइक में मोबाइल चार्ज के लिए USB चार्जर और इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जो इको-इंडिकेटर मिलने वाला है
इस बाइक में 100 सीसी का इंजन है और ये बाइक 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है
कंपनी ने इस स्प्लेंडर + एक्सटेक 2.0 की कीमत 82,911 रुपए (एक्स-शोरूम ) रखी है
More Stories