Nissan Magnite को 1.35 लाख रुपए सस्ते में खरीदने का शानदार मौका

आज हम आपको बता रहे है निसान मोटर्स ने Weekend Carnival का ऐलान किया है
ये कार्निवाल भारत में 8-9 जून और 15-16 जून को होने वाली है
इसमें कंपनी ने NMIPL Loyalty Program को पेश किया है और इसमें Magnite पर 1,35,100 रुपये तक का फायदा होने वाला है
ये लाभ MT XE और AMT XE वेरिएंट पर मान्य नही होगा
इस कार्निवाल में ग्राहक बुकिंग पर उपहार या एक्सेसरीज मिलने की संभावना है वही इसके साथ एक्सेसरीज या छूट जीतने के लिए लकी ड्रा भी मिल सकता है
हाल ही में कंपनी ने मैग्नाइट के GEZA CVT स्पेशल एडिशन को भी पेश किया है
इसकी कीमत 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है
इस वेरियंट में  9 इंच का बड़ा एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और प्रीमियम जेबीएल स्पीकर जैसे कई फीचर्स मिलते है
More Stories