24 हजार रुपये सस्ता हुआ 70 KM से ज्यादा की रेंज देने वाला ई-स्कूटर

Bounce Infinity ने अपनी E1+ स्कूटर पर छुट की घोषणा की है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24,000 रुपये का ग्राहकों को ऑफर पेश किया है
आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 500 रुपए देकर बुक करवा सकते है
ये ऑफर 31 मार्च 2024 तक ही मान्य होगा
Bounce Infinity के इस स्कूटर की कीमत 1.13 लाख है आप इससे वेबसाइट या डीलर पर जाके बुक करवा सकते है
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी की है
कंपनी को इस Sun Mobility से 30,000 से ज्यादा स्कूटर को खरीदने का आर्डर मिला है
E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.9 kWh वाली लीथियम-आयन बैटरी लगी है
More Stories