लॉन्च से पहले भारतीय वेबसाइट पर हुई लिस्ट Ducati Multistrada V4 RS, देखें डिटेल्स

Ducati ने भारतीय वेबसाइट पर Multistrada V4 RS को लिस्ट कर दिया है
लिस्ट करने के बाद ही ये कयास लगाये जा रहे है की जल्दी ये भारत में लॉन्च होने वाली है
Ducati Multistrada V4 RS को एडवेंचर टूरर का ज्यादा पावर-पैक्ड के साथ उतारा जा सकता है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 1,103 cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन मिलने वाला है
इस बाइक में 17 इंच के मार्चेसिनी फोर्ज्ड एल्यूमीनियम व्हील्स और टाइटेनियम सबफ्रेम भी आपको मिलने की संभावना है
कंपनी इस बाइक को चार मोड-फुल, हाई, मीडियम और लो के साथ लॉन्च करेगी
आपको बता दे इस बाइक की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस पास हो सकती है
डुकाटी की ये बाइक BMW M 1000 XR से मुकाबला होने वाला है
More Stories