सिट्रॉएन की इलेक्ट्रिक Citroen eC3 Crash Test में हुई फेल, Global NCAP में मिली 0 रेटिंग

Citroen अपनी नई eC3 को इलेक्ट्रिक हैचबैक को ऑफर पेश किया जा रहा है
इस कार को सेफ्टी के लिए होने वाले क्रेश टेस्ट में  Global NCAP ने इस कार को जीरो रेटिंग दी है
Global NCAP की वेबसाइट के अनुसार इस कार को एडल्‍ट की सुरक्षा में इसे जीरो रेटिंग दी गई है
साथ ही बच्चो के सुरक्षा टेस्ट में सिर्फ एक स्टार ही हासिल कर पाई है
ग्‍लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्‍ट में सिट्रॉएन में इस कार को वयस्क सुरक्षा में 34 में से सिर्फ 20.86 पाइंट मिले हैं
रिपोर्ट के अनुसार फ्रंटल इम्‍पैक्‍ट टेस्‍ट में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन पर सुरक्षा बेहतर थी
लेकिन छाती की सुरक्षा काफी कम नजर आई वही साइड इम्‍पैक्‍ट टेस्ट में सिर पर मार्जनल और छाती पर थोड़ी बेहतर सुरक्षा मिली
वही बच्चों की सुरक्षा में भी 49 में से सिर्फ 10.55 अंक मिले
More Stories