टेस्टिंग पर फिर नजर आई Citroen की कूपे SUV Basalt, जानिए पूरी जानकारी

Citroen जल्दी ही भारत में नई कार को पेश करने वाली है नई कार को कई बार सड़कों पर देखा गया है
हम बात कर रहे है आज Citroen की बेसाल्‍ट कूपे एसयूवी की इस कार को टेस्‍ट के दौरान स्‍पॉट की गई यूनिट बिना कैमोफ्लाज के स्‍पॉट की गई है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्पॉट की गई एक मिड वेरिएंट हो सकती है
इस कार में अलॉय व्‍हील्‍स, प्रोजेक्‍टर हेडलाइट जैसे फीचर्स नही देखने को मिले
हालांकि इसके टॉप मॉडल में कई गजब के फीचर्स के साथ धमाल मचा सकती है
कंपनी की ये कार सी3 एयरक्रॉस की तरह दिख रही है इसमें रूफलाइन भी दी गई है
रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है
इस कार टर्बो इंजन का विकल्‍प भी मिल सकता है और साथ ही इसमें छह स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है 
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को जून महीने में लॉन्च कर सकती है
More Stories