Bajaj Auto अपने Chetak के नए वेरियंट को लॉन्च कर सकती है जो एक किफायती हो सकता है

Bajaj Chetak ई-स्कूटर का सस्ता वेरियंट जल्द हो सकता है लॉन्च, देगा Ather और Ola को कड़ी टक्कर
अभी सरकार ईवी पर सब्सिडी को हटा सकती है अगर ऐसा होता है तो ईवी महंगे भी हो सकते है
चेतक लाइनअप के इस वेरियंट की कीमत  1 लाख रुपए से कम हो सकते है
अभी ऑटो बाजार में ओला और एथर सस्ते स्कूटरों को पेश कर रही है
बजाज इस स्कूटर को छोटी बैटरी पैक और कम शक्तिशाली मोटर के साथ लॉन्च कर सकती है
साथ ही इसमें स्पीडो के लिए ये मोनोक्रोम एलसीडी कंसोल के साथ इसक लैस किया जा सकता है
कंपनी इस को मई महीने के आस पास लॉन्च करने की उम्मीद है
इस स्कूटर का मार्केट के टीवीएस आईक्यूब, एथर 450एस और ओला एस1 एक्स से जबरदस्त मुकाबला होने वाला है
More Stories