दस एयरबैग और 650Km रेंज देने वाली कार हुई भारत में लॉन्च

BYD ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal भारत में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है
BYD Seal आपको ये कार आकर्षक लुक, दमदार मोटर और बेहतर रेंज में मिलने वाली है
ये कार आपको दो वेरियंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत कंपनी ने 41 लाख रुपए रखी है
BYD की ये कार भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले e6 और Atto 3 को भारत में लॉन्च किया था
बीवाईडी अब भारत में भी अपना प्लांट लगाने की तैयारी में है लेकिन केंद्र सरकार से बात चल रही है
अगर बात करे BYD Seal की तो इसमें आपको ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग दरवाज़े के हैंडल जैसे कई फीचर्स मिलने वाली है
ये कार आपको चार रंगों में मिलने वाली है आर्कटिक ब्लू, ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में
BYD सील में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मिलने वाली है और इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा
इस कार को दो वेरियंट में लॉन्च किया है जो RWD और AWD में आपको मिलेगी
इस कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग भी मिल है जो सेफ्टी में बेजोड़ रहने वाली है
इस कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग भी मिल है जो सेफ्टी में बेजोड़ रहने वाली है
इस कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग भी मिल है जो सेफ्टी में बेजोड़ रहने वाली है
More Stories