Maruti Ertiga CNG: मात्र 21,566 रुपए में ले जाएं घर

अगर बात करें अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी वेरियंट की तो ये आपको ऑन-रोड प्राइस 12,38,921 रुपए में खरीद सकते है
इस कार का माइलेज 26.11 km/kg का है और इसमें 1462 cc का इंजन के साथ आती है
ग्राहकों के दिलों में मारुति सुजुकी की अर्टिगा भी जगह बना रखी है, इस कार को भी जमकर खरीदते है
अगर आप भी कार खरीदना चाहते है तो आपको फाइनेंस के बारे में बताते है आप इसको सिर्फ दो लाख रुपये डाउन पेमेंट में घर ले आ सकते है
ये कार फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट से लैस है और इसमें आपको 86.63 बीएचपी की मैक्सिमम पावर देता है
डाउनपेमेंट के बाद 10,38,921 रुपए का लोन लेना पड़ेगा ये आपको 5 साल के लिए 9 पर्सेंट ब्याज दर देना होगा
आपको 5 साल तक हर महीने की 21,566 रुपए की किस्त आएगी
आपको ब्याज दर के अनुसार करीब 2.55 लाख रुपए ब्याज देना होगा
More Stories