लॉन्च हुई 38.44 करोड़ रुपए कीमत वाली बुगाटी टूरबिलॉन, सिर्फ 2 सेकेंड में पकड़ सकती है 100kmph की स्पीड

फ्रांसिसी बुगाटी कंपनी ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में नई हाइपर कार टूरबिलॉन को लॉन्च कर दिया है
कंपनी इस कार की स्पीड सिर्फ 2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है
ये सुपरकार बुगाटी चिरोन जगह लेगी इस कार की कीमत 33 लाख डॉलर (करीब 27.57 करोड़ रुपए) में आती थी
वही अब नई टूरबिलॉन शुरुआती कीमत 46 लाख डॉलर (करीब 38.44 करोड़ रुपए) है
कंपनी इस कार की सिर्फ 250 यूनिट ही बनाएगी और इसकी डिलीवरी 2026 से करने वाली है
इस हाइपरकार में एक बड़ी घोड़े की नाल जैसी ग्रिल दी गई है वही इसके दोनों तरफ क्वाड LED हेडलैम्प दिया है
इस कार में नया केबिन और डैशबोर्ड लेआउट के साथ उतारा है वही इसमें नीलमणि और रूबी जैसे रत्न का भी इस्तेमाल किया है
बुगाटी ने इस कार में 8.3-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V16 हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है
More Stories