भारत में Volvo XC40 रिचार्ज वेरियंट की बुकिंग हुई शुरू, जाने कीमत और फीचर्स

भारत में लग्‍जरी कार Volvo ने कुछ दिनों पहले ही XC40 का रिचार्ज वेरियंट को लॉन्च किया था
अब कंपनी ने XC40 रिचार्ज के सिंगल मोटर वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है
कंपनी ने इस कार को सिर्फ 1 लाख रुपए में बुक करवा सकते है
भारत में वॉल्वो की ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार है
वॉल्वो ने इस कार में कई शानदार फीचर्स लेदर फ्री इंटीरियर के साथ ही ADAS एलईडी हेडलाइट, बिल्‍ट इन गूगल असिस्‍टेंट के साथ आने वाली है
इस में बिल्‍ट इन गूगल असिस्‍टेंट, गूगल प्‍ले, गूगल मैप, वोल्‍वो कार एप, आठ स्‍पीकर के साथ हाई परफॉमेंस साउंड सिस्‍टम जैसे फीचर्स मिलने वाले है
साथ ही इसमें पायलट असिस्‍ट, लेन कीप एड, सात एयरबैग और वायरलैस चार्जिंग स्‍मार्टफोन जैसे फीचर्स आपको मिलेंगे
इस कार में कंपनी ने 69kWh की क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया है
ये कार फुल चार्ज होने पर 475 किलोमीटर की रेंज दे सकती है वही दूसरी बैटरी 592 किलोमीटर की रेंज देने का दावा है
More Stories